X Close
X

आईएसआई एजेंट को खुफिया जानकारी देने वाले सैनिक का होगा कोर्ट मार्शल


Bangladeshi-terrorists 4-7-16
समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली, 18 फरवरी। पाकिस्तानी दूतावास में तैनात आईएसआई एजेंट को उत्तरी सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना देने के कथित आरोपी भारतीय सैनिक का कोर्ट मार्शल होने वाला है। आरोपी सिग्नलमैन का नाम अलीम खान है। वह फील्ड एरिया में चीन के साथ सीमा के करीब एक फॉर्मेशन में तैनात था और कथित तौर पर नई दिल्ली दूतावास में तैनात पाकिस्तानी जासूस को गुप्त सूचना की आपूर्ति करते हुए पकड़ा गया था। उक्त जानकारी रक्षा सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को दी। सैनिक के खिलाफ समरी कोर्ट-मार्शल कार्यवाही अगले कुछ दिनों में शुरू होगी।

सैनिक को सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी जासूस आबिद हुसैन उर्फ नाइक आबिद को गुप्त जानकारी साझा कर रहा था। इसी दौरान वह धरा गया. उसने भारतीय सेना में काम करने वाले सैनिक को 15 हजार रुपए भी दिए थे। सूत्रों के हवाले से कहा कि सेना के जवानों की यह गतिविधियां ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुईं जब उत्तरी सीमा पर चीन आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और यहां तक कि थोड़ी सी जानकारी भी, विरोधियों के लिए मददगार हो सकते हैं।

The post आईएसआई एजेंट को खुफिया जानकारी देने वाले सैनिक का होगा कोर्ट मार्शल appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)