इंदौर पुलिस कमिश्नर का तबादला, मकरंद देवस्कर होंगे नए कमिश्नर
New Delhi:समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 17मार्च। सीवान जिले के रघुनाथपुर के मूलरूप से रहने वाले आईपीएस अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्रा को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. जिसको लेकर रघुनाथपुर सहित पूरे सीवान जिले में खुशी की लहर है. वहीं उनके पैतृक गांव रघुनाथपुर में पैतृक निवास पर भोपाल के पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर उनके परिजनों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा कराया.
दरअसल, हरिनारायण चारी मिश्रा मध्यप्रदेश के इंदौर के वर्तमान में पुलिस कमिश्नर थे. अब उनका तबादला करते हुए भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सबसे महत्वपूर्ण भोपाल और इंदौर के बीच पुलिस कमिश्नरों की अदला-बदली है.भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर और इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा को भोपाल भेज दिया गया है.
The post इंदौर पुलिस कमिश्नर का तबादला, मकरंद देवस्कर होंगे नए कमिश्नर appeared first on Samagra Bharat News website.