X Close
X

चारधाम यात्रा के लिए अबतक 2 लाख श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन, यात्रियों को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा


Chardham-Yatra21072021072050
समग्र समाचार सेवा देहरादून, 9 मार्च। चारधाम यात्रा में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है. चारधाम यात्रा के लिए अबतक दो लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. महज 13 दिनों के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही दोनों धाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. साथ ही इस बार चारधाम यात्रा में सरकार श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में इस बार होने वाली चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही सर्वर पर अधिक भार होने की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा और यात्री आसानी से चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

वाईफाई जोन बनाने की तैयारी चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते. किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है. तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं. कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है. इस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है. सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए वाईफाई जोन बनाने की तैयारी की है.

सूचना एजेंसी (आईटीडीए) की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने इसका प्रस्ताव निजी कंपनियों से मांगा है. कंपनी को धामों तक लीज लाइन पहुंचानी होगी और वाईफाई जोन बनाने होंगे. बता दें कि साल 2018 में प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नौ जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी थी.  

The post चारधाम यात्रा के लिए अबतक 2 लाख श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन, यात्रियों को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)