प्रधानमंत्री ने कैंसर का उपचार करने वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने के प्रयासों की, की सराहना
समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली, 01सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर का उपचार करने वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने के प्रयासों की सराहना की है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने X पर डाली अपनी पोस्ट में बताया है कि ईएसआई निगम की 191वीं बैठक के दौरान भारत भर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सुविधाओं की शुरूआत कर दी गई है। इसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “कैंसर के उपचार वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने का सराहनीय प्रयास। इससे देश भर के अनेक लोगों को लाभ होगा।” Commendable effort to strengthen the infrastructure to cure cancer. It will benefit several people across the nation. https://t.co/De7cthea9J — Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2023 The post प्रधानमंत्री ने कैंसर का उपचार करने वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने के प्रयासों की, की सराहना appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)