X Close
X

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन


dr-vaidik
समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली, 16मार्च। वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, बुद्धिजीवी, लेखक और अंतराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रताप वैदिक का अंतिम संस्कार लोधी रोड शमशान भूमि, नई दिल्ली में पूरी श्रद्धा के साथ किया गया। देशभर से पहुंचे राजनेताओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों अधिकारियों, हिंदी प्रेमियों और अन्य गणमान्य लोगों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

उल्लेखनीय है कि हृदय गति रूक जाने से 14 मार्च की सुबह उनका 78 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हषवर्धन, श्री जगमोहन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले, प्रहलाद पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय, विजय गोयल, श्री सुशील मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन बंसल, श्री जनार्दन द्विवेदी, श्री नवीन जिंदल, श्री संतोष बगरोड़िया, श्री मोहन प्रकाश व राजनेता श्री केसी त्यागी, पूर्व राजदूत श्री लखन मल्होत्रा, ब्राह्मण समाज के अग्रदूत पंडित मांगेराम शर्मा आदि प्रमुख रूप से इस ग़मगीन माहौल में परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे.

पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्री अटल विहारी वाजपेयी जी के करीबी रहे श्री सुधीन्द्र कुलकर्णी, श्री अशोक टंडन के अलावा पत्रकार श्री हरिशंकर व्यास, साहित्यकार श्री जे.एस. राजपूत, समाजसेवी श्री जयभगवान गोयल, विधायक श्री चेतन्य काश्यप आदि के अलावा कई प्रमुख हस्तियाँ और समाज सेवी उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन के समय उपस्थित रहे।

The post वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)