X Close
X

“दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पहचान रही है” – उपराष्ट्रपति


image0015HY0
समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली,18 सिंतबर।अमृत काल में भारत की गौरवशाली विरासत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहे।

उपराष्ट्रपति ने इसे “विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण और मील का पत्थर” बताते हुए कहा कि भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है, और दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हम एक ऐसे समय में हैं जहां ऐसी विकास और उपलब्धियां देख रहे हैं जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। हमारी जमीनी हकीकत आज विश्व स्तर पर सबसे सकारात्मक तरीके से परिलक्षित हो रही है।” इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, राज्यसभा और लोकसभा के महासचिव तथा सचिवालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

The post “दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पहचान रही है” – उपराष्ट्रपति appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)