X Close
X

कोरोना के लॉकडाउन काल में बीनस्टार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों से दिल्ली की जनता अभिभूत


5cb33f32-3ef0-4e4d-bfd8-f2ecfade4ee1
New Delhi:नई दिल्ली.2 मई.बीनस्टार वेल्फ़ेर ट्रस्ट गरीब लोगों के लिए पिछले दस साल से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है.कोरोना संकट के इस लोक डाउन काल में में  यह संस्था प्रतिदिन करीब 500 लोगो को भोजन-राशन की व्यवस्था कर रही है .उसे उन जरुरत मंद लोगो में बंटवा भी रही हैं.इससे दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र की जनता में काफी ख़ुशी है .लोग ट्रस्ट के काम की काफी सराहना कर रहे हैं .  ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता तलवार ने बताया कि राष्ट्रीय श्रमिक दिवस  के अवसर पर  1 मई को हमारी संस्था  बीनस्टार ट्रस्ट ने 200  परिवारों को चाय व भोजन का सामानों का  शांतिपूर्ण वितरण किया.जिसमें भोजन सामग्री के अलावा 250gm चाए पत्ति, 1kg चीनी ,500 gm दूध  शामिल था. श्रीमती तलवार ने बताया की उनकी टीम ने विजय विहार दिल्ली की झुग्गियों में पाँच सो लोगों को साबुन व मास्क दिया.बच्चों को मास्क व बिस्किट भी बाँटे गए.इससे सभी लोग बड़े खुश हुए ।उन लोगों के पास साबून व मास्क नही थे.उनके साथियों ने  सभी को कोरोना से बचाव के सभी सूचनाओ की जानकारियां दी और उनको मास्क की उपयोगिता बताते हुए मास्क पहनने को लेकर भी प्रिशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के साथियों के साथ मैंने सबको  साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया.हम अपन साथियों के इन जरूरतमंद परिवारों को रोज़ बना हुआ खाना भी बाँटा जा रहा  है. अब तक पाँच सौ से ज्यादा  परिवारों को सूखे राशन की किट भी बाँटी गई है .इसके साथ साथ सभी पालतू जानवरों  का भी ध्यान रखा जा रहा है.    संस्था से जुड़े दिनेश जी दूध की सहायता करते है.उससे  कुत्तों व बिल्लियों को दूध पिलाया जा रहा है तो  गायों और अन्य पशु धन को  को रोटी व पालक जैसे खाद्यान्न खिलाये जा रहे हैं.   श्रीमती संगीता ने बताया-संस्था ने इस पूरी कालोनी को पर्याप्त संसाधनो से सनिटाईज़ कराने का काम भी सफलतापूर्वक किया हैं .इनकी संस्था भोजन और अन्य खाद्यान्न वितरण के अलावा बीन स्टार वेलफेयर ट्रस्ट गरीब बच्चो को पढ़ने और अन्य प्रिशिक्षण देने का कार्य भी सफलतापूर्वक कर रही है,इस कार्य में ट्रस्ट की आजीवन सदस्य व युवा समाजसेवी पल्लवी तलवार की भूमिका काफी सराहनीय है.  पल्लवी तलवार के साथ संगीता तलवार और अन्य सहयोगियों की मदद से स्थानीय  पार्क में और सम्बन्धित घरों में  गरीब बच्चों को पढ़ाने उनको अच्छे संस्कार देने ,स्किल डवलपमेंट ,नृत्य ,गायन ,मेहंदी ,पार्लर की शिक्षा देना जैसे कार्य भी किये जा रहे हैं .इसके अलावा इन बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन के लिए कई कार्यकर्मो का निर्माण व भागीदारी.फ़ैशन शो की प्रैक्टिस आदि शामिल हैं . श्रीमती तलवार का कहना हैं कि इसके अलावा जिन बच्चों को फ़िल्मी दुनिया में इंटरेस्ट है उनकी प्रतिभा दिखने का आयोजन कराना व इनको शिक्षा से सम्बंधित सामान मुहिया करना जैसे-स्कूल बेग ,लंच बॉक्स ,पानी की बोतल , जमेटरी बॉक्स , पेन्सल ,पेन,रबर ,शार्पनर ,कापी ,किताबें , स्कूल ड्रेस आदि बनाने का काम भी सिखाया जा रहा है. ये संस्था जरूरतमंद लोगो को मुफ्त में न्याय दिलाने का काम भी करती है .पेशे से अधिवक्ता संगीता तलवार जी अपने इस गुण का इस्तेमाल गरीब ओरतो को इंसाफ़ दिलाने में रह रही  हैं.सामजिक विषमताओ के मद्देनज़र श्रीमती तलवार ने सैकड़ो पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाया है .जिसमे दहेज़,घरेलु हिंसा जैसी घटनाएँ शामिल हैं. इस संस्था ने कई गरीब परवारो का विवाह भी करवाया है.जरुरत मंद महिलाओं व युवाओ को विभिन्न स्किल के कार्यो से शिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलवाए जाने में इस संस्था की अहम भूमिका है,जैसा कि अध्यक्ष श्रीमती तलवार का दावा है. बीन स्टार वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता तलवार ने अपने कार्यों में बराबर सहयोग व उत्साहवर्धन के लिए  सांसद हंसराज हंस जी ,श्याम मित्र मंडल ,चारधाम सोसाइटी ,अग्रसेन धर्म शाला ,नक्षत्र ,पल्लवी ,आशा ,रमोती सहित अपने क्षेत्र के सभी निवासियों का धन्यवाद करती है.इस अनुपम कार्यों में इन सबों से उनको और उनकी संस्था को अक्सर मदद मिलती रहती है. The post कोरोना के लॉकडाउन काल में बीनस्टार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों से दिल्ली की जनता अभिभूत appeared first on Samagra Bharat.