X Close
X

भारत के 72वें गणतन्त्र दिवस पर कौन है ये ? जिन्होंने देश का झंडा झुका दिया


flaf5
New Delhi:भारत के 72वें गणतन्त्र दिवस पर कौन है ये ? जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर देश का झंडा झुका दिया । कौन है ये ? जिन्होंने शांति पथ पर लहू जवानों का बिखरा दिया । कौन है ये ? गरीबो का वेश धर आतंकी बन, जिन्होंने किसानों का नाम मिट्टी में मिला दिया । आज जब पूरा देश देश प्रेम के गीत गाता है कुछ लोगों ने देश के विरुद्ध लगाकर  नारे देशद्रोह क्यों दिखा दिया । कौन है ये ? गुरु गोविंद के वंशज तो नहीं हो सकते – जिन्होंने देश भक्ति के दिन देश को आतंक से दहला दिया । कैसे कहें कि गुरु नानक के बंदे हैं स्वर्ण मंदिर में सिर  झुकाने वालों ने आज देश का मस्तक  झुका दिया । दिल्ली के लाल किले को फूलों की जगह लहू से सजा दीया । जिस पंजाब पर गर्व था हमको सदा देश के लिए जाने  देते जो सदा क्या हुआ जो आज देश के बारे में सोचे बिना देश का झंडा गिरा दिया । देश के दिल दिल्ली को इन्होंने आग, तलवार, पत्थर और लाठियों से सजा दिया । कौन है ये ? क्या ये  वे वीर है जिन्होंने मुगलों से , अंग्रेजों से ली थी टक्कर , आज अपने ही देश की सरकार प्रशासन, जनता को कुचल कर अपना देशद्रोही रूप दिखा दिया । कौन है ये ? कितनी बढ़ गई भूख इनकी कितनी बड़ी ख्वाइशे है कि ले तलवार हाथ में अपनों का ही मस्तक  गिरा दिया । चन्द स्वार्थो और शर्तों की खातिर गणतंत्र दिवस के दिन अपने ही हाथों अपने देश को, अपनो ने ही जला दिया। डॉ विजय जौली The post भारत के 72वें गणतन्त्र दिवस पर कौन है ये ? जिन्होंने देश का झंडा झुका दिया appeared first on Samagra Bharat News website.