X Close
X

भारतीय वायु सेना ने जीता 72वीं इंटर-सर्विसेज फुटबॉल चैंपियनशिप


Indian-Air-Force-wins-72nd-Inter-Services-Football-Championship
72वीं इंटर-सर्विसेज फुटबॉल चैंपियनशिप 15 से 20 अक्टूबर,2021 तक महाराजा स्टेडियम, कोच्चि में आयोजित की गई।सिग्नल स्कूल द्वारा दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वाधान में नौसेना बेस, कोच्चि में आयोजित इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में इंडियन नेवी, आर्मी रेड, आर्मी ग्रीन और भारतीय वायु सेना की टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला आर्मी रेड और वायु सेना के बीच खेला गया। रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिणी नौसेना कमान 20 अक्टूबर,2021 को आयोजित फाइनल और समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

यह चैंपियनशिप भारतीय वायु सेना ने जीती। मुख्य अतिथि ने वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय वायु सेना को सर्विसेज फुटबॉल ट्रॉफी प्रदान की और विजेता एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को पदक प्रदान किए। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2021-22 के लिए सर्विसेज फुटबॉल टीम का चयन करना है।

The post भारतीय वायु सेना ने जीता 72वीं इंटर-सर्विसेज फुटबॉल चैंपियनशिप appeared first on Samagra Bharat News website. (SAMAGRA BHARAT)