X Close
X

२६ अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू.सरसंघचालक श्री मोहन जी भागवत का राष्ट्र के नाम सम्बोधन के मुख्य बिंदु


bhagwat-1587901379
New Delhi:१-130 करोड़ का समाज भारत माता का पुत्र है २-पालघर में साधुओं की हत्या पुलिस की नाकामी .मृतक साधुओं को २८ अप्रैल को श्रद्धानजलि ३-स्वदेशी भावना पर ज़ोर दिए जाने की ज़रूरत ४-भगिनी निवेदिता और डाक्टर अम्बेडकर के योगदान का ज़िक्र ५-प्रधानमंत्री मोदी के स्वावलम्बन भावना की सराहना ६-गौ पालन -जैविक खेती को बढ़ावा देने की ज़रूरत ७-दुनिया के दुःखों को दूर करना ही संघ का काम ८-आयुष मंत्रालय के कार्यों की सराहना व उसे अपनाने को हिदायत ९-कोरोंना काल में प्रवासी ग्रामीण मज़दूरों के समग्र कल्याण के लिए सरकारी व ग़ैर सरकारी स्तर पर एक ठोस नीति की ज़रूरत १०-जब तक कोरोंना.तब तक संघ निष्काम भाव से सेवा करता रहेगा ११-पहली बार पूरा विश्व एक साथ संकट से जूझ रहा है… The post २६ अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू.सरसंघचालक श्री मोहन जी भागवत का राष्ट्र के नाम सम्बोधन के मुख्य बिंदु appeared first on Samagra Bharat.